Thursday, 6 March 2014

SAMANYA GYAN

IBPS Recruitment of office Assistants in RRBs
Common Written Examination (CWE), September 2012
 सामान्य ज्ञान हल प्रश्नपत्र
1. बहरीन की मुद्रा निम्नलिखित में से क्या है?
1. पेसो 2. दीनार 3. रियाल
4. बात 5. क्वाचा
Ans : (2)
2. निम्नलिखित में से कौन-सा संगठन/निकाय राष्ट्रों के बीच अंतराष्ट्रीय व्यापार के नियम बनाता है?
1. विश्व व्यापार संगठन 2. एशियाई विकास बैंक 3. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष
4. विश्व बैंक 5. संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम
Ans : (1)
3. निम्नलिखित में से कौन-सी सेवाएं केवल भारतीय रिजर्व बैंक देता है?
1. आर्थिक डाटा संकलन 2. करंसी नोट जारी करना 3. सोने/सोने के सिक्कों को क्रय–विक्रय
4. मांग ड्राफ्ट विक्रय 5. मूल्यवान वस्तुएं रखने के लिए सेफ डिपॉजिट लॉकर्स
Ans : (2)
4. बैंकिंग क्षेत्र में सुधारों का सुझाव देने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी समिति/कार्यदल गठित किया गया था?
1. इन्फ्रास्ट्रक्चर संबंधी टास्क फोर्स 2. नरसिम्हन समिति 3. राजिंदर सच्चर समिति
4. स्वामीनाथन समिति 5. इनमें से कोई नहीं
Ans : (2)
5. प्रणव मुखर्जी ने किसके विरुद्ध राष्ट्रपति चुनाव जीता है?
1. पी.ए. संगमा 2. प्रतिभा पाटिल 3. हामिद अंसारी
4. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम 5. इनमें से कोई नहीं
Ans : (1)
6.’SEBI’ ने अनुमति के मानदंड कड़े किए–ऐसी मुख्य खबर हाल ही में कुछ अखबारों/प​​त्रिकाओं में थी। ‘SEBI’ का पूरा रूप क्या है?
1. Secured Economy Bureau of India 2. Small Economy Based Investment
3. Securities and Exchange Board of India 4. Severe Ecological Balance and Internet
5. Society for Ecological Balance and Internet
Ans : (3)
7. ऑस्ट्रेलिया की राजधानी निम्नलिख्ति में से कौन-सी है?
1. पर्थ 2. सिडनी 3. होबार्ट
4. डार्विन 5. कैनबरा
Ans : (5)
8. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य OPEC का सदस्य नहीं है?
1. अल्जीरिया 2. ईरान 3. लीबिया
4. कतर 5. फ्रांस
Ans : (5)
9. सुश्री क्रिस्टीन लेगार्ड–
1. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की प्रबंध निदेशक हैं 2. विश्व बैंक की प्रेसिडेंट हैं
3. UNO की महासचिव हैं 4. रूस की विदेश मंत्री हैं 5. इनमें से कोई नहीं
Ans : (1)
10. फुटबॉल के खेल में निम्नलिखित में से किस पद का प्रयोग होता है?
1. बेसलाइन 2. चॉप 3. बैक पास
4. डॉप शॉट 5. ग्रैंड स्लैम
Ans : (3)
11. निम्नलिखित में से कौन-सा सरकारी क्षेत्र का उपक्रम है?
1. AXIS बैंक 2. रिलायंस पावर 3. हिंदुस्तान मोटर्स
4. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लि. 5. अंबुजा सीमेंट्स
Ans : (4)
12. सुश्री हिलेरी क्लिंटन जो मई 2012 में भारत थीं ………. की सेक्रेटरी ऑफ स्टेट हैं।
1. ब्रिटेन 2. फ्रांस 3. USA
4. जर्मनी 5. इनमें से कोई नहीं
Ans : (3)
13. मार्च 2012 में 6ठा विश्व जल मंच ………. में आयोजित हुआ था–
1. लंदन 2. टोकियो 3. पर्थ
4. बर्लिन 5. मार्सेलीस
Ans : (5)
14. निम्नलिखित में से किस देश ने स्पाई सैटेलाइट कोबाल्ट–M मई 2012 में प्रक्षेपित किया था?
1. फ्रांस 2. चीन 3. ईरान
4. रूस 5. USA
Ans : (5)
15.निम्न में से कौन-सा देश FIFA का सबसे नया सदस्य है?
1. दक्षिण सूडान 2. बांग्लादेश 3. ब्राजील
4. क्यूबा 5. चिली
Ans : (1)
16. भारत में विकसित पैटन टैंक का नाम निम्न में से कौन-सा है?
1. अग्नि 2. अर्जुन 3. शक्ति
4. बसंत 5. पवन
Ans : (2)
17. जिम योंग किम ने ………. के नए प्रेसिडेंट का पदभार संभाला है–
1. विश्व बैंक 2. IMF 3. ADB
4. UNESCO 5. बैंक ऑफ अमेरिका
Ans : (1)
18. भारत का राष्ट्रपति राज्य सभा में कितने सदस्य नामित करता है?
1. 5 2. 6 3. 8
4. 9 5. इनमें से कोई नहीं
Ans : (5)
19. निम्न में से भारत में उगाया जाने वाला खाद्यान्न कौन-सा है?
1. गुलाब 2. सरसों 3. सूरजमुखी
4. केला 5. धान
Ans : (5)
20. डॉ. डी. सुब्बाराव ………. के क्षेत्र में एक जाना माना नाम है–
1. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी 2. राजनीति 3. खेल
4. बैंकिंग 5. साहित्य
Ans : (4)
21. विश्वनाथन आनंद विश्व प्रसिद्ध ……… है–
1. क्रिकेट खिलाड़ी 2. शतरंज खिलाड़ी 3. हॉकी खिलाड़ी
4. गोल्फ खिलाड़ी 5. लान टेनिस खिलाड़ी
Ans : (2)
22. RBI निम्न में से किसका निर्धरण करता है?
1. सावधि जमाओं पर ब्याज दर 2. सेफ डिपॉजिट वाल्ट का किराया
3. मुद्रास्फीति की दर 4. सरकारी कर्मचारी को महंगाई भत्ता
5. आरक्षित नकदी निधि अनुपात
Ans : (5)
23. लोक सभा के सदस्य ……… अ​वधि के लिए चुने जाते हैं–
1. 4 वर्ष 2. 5 वर्ष 3. 6 वर्ष
4. 3 वर्ष 5. 6 1/2 वर्ष
Ans : (2)
24. निम्नलिखित में से कौन-सा अधिनियम यह सुनिश्चित करता है कि प्रत्येक बच्चे को स्कूली शिक्षा मिले?
1. RTI अधिनियम 2. RTE अधिनिमय 3. शिक्षु अधिनिमय
4. सरकारी अनुदान अधिनिमय 5. इनमें से कोई नहीं
Ans : (2)
25. अनिता देसाई ने​ निम्नलिखित में से कौन-सी किताब लिखी है?
1. वेअर शैल वी गो दिस समर 2. ए जनरल एंड हिज आर्मी 3. एन आई टु चाइना
4. बिटवीन होप एंड हिस्टरी 5. कुली
Ans : (1)
26. सिनेमा के व्यक्तियों की उनकी जीवन भर की उपलब्धियों के लिए निम्न में से कौन-सा पुरस्कार दिया जाता है?
1. सरस्वती सम्मान 2. कालिदास सम्मान 3. अर्जुन पुरस्कार
4. दादासाहेब फालके पुरस्कार 5. कीर्ति चक्र
Ans : (4)
27. राष्ट्रमंडल खेल– 2014 ………. में आयोजित किए जाएंगे–
1. लंदन 2. नई दिल्ली 3. ग्लासगो
4. टोरंटो 5. वैलिंग्टन
Ans : (3)
28. भारत के केंद्रीय मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री निम्न में से कौन हैं?
1. सचिन पायलट 2. मिलिंद देवड़ा 3. ए.के. एंटनी
4. राहुल गांधी 5. इनमें से कोई नहीं
Ans : (3)
29. भारत सरकार द्वारा शुरू की गई राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?
1. यह योजना केवल 14 वर्ष तक के बच्चों के लिए है
2. यह योजना 1983 में आरंभ की गई थी, किंतु 2000 में वापस ले ली गई थी
3. 13वीं पंचवर्षीय योजना में लगभग 7 करोड़ परिवारों को इस योजना के अंतर्गत बीमा कवर उपलब्ध कराया जाएगा
4. ऐसे सभी, जो 60 वर्ष से अधिक के हैं, उन्हें 10 लाख रुपये का बीमा कवर मिलेगा
5. इनमें से कोई नहीं
Ans : (5)
30. बैंकिंग परिचालनों में प्रयुक्त ‘CBS’ शब्द में अक्षर ‘C’ से क्या शब्द बनता है?
1. Central 2. Critical 3. Commercial
4. Core 5. Capital
Ans : (4)
31. वर्तमान में भारत का विदेश सचिव निम्न में से कौन है?
1. अजीत सेठ 2. एस.के. त्रिपाठी
3. पुलक चटर्जी 4. मुकुल जोशी
5. इनमें से कोई नहीं
Ans : (5)
32. निम्न में से संस्कृत भाषा का प्रसिद्ध लेखक कौन था?
1. कालिदास 2. मीराबाई 3. तुलसीदास
4. जयदेव 5. रसखान
Ans : (1)
33. दीपिका कुमारी का नाम ………. से संबंधित है–
1. तैराकी 2. तीरंदाजी 3. बिलियडर्स
4. गोल्फ 5. क्रिकेट
Ans : (2)
34. ईरान व सीरिया पर नए प्रतिबंध निम्न में से किस देश ने लगाए हैं?
1. भारत 2. श्रीलंका 3. रूस
4. USA 5. दक्षिण अफ्रीका
Ans : (4)
35. भारत के निम्न में से किस स्थान में परमाणु बिजली संयंत्र नहीं है?
1. नरोरा 2. रावतभाटा 3. सिलचर
4. तारापुर 5. कलपक्कम
Ans : (3)
36. निम्न में से तृणमूल कांग्रेस पार्टी से कौन है?
1. श्रीलंका जेना 2. नवीन जिंदल 3. गुरुदास दासगुप्ता
4. दिनेश त्रिवेदी 5. संजय निरूपम
Ans : (4)
37. निम्न में से किस शब्द का संबंध बैंकिंग/वित्त से नहीं है?
1. RTGS 2. SLR 3. रेपो
4. क्रेडिट 5. LBW
Ans : (5)
38. ऑस्कर पुरस्कार ………. के क्षेत्र में दिए जाते हैं–
1. अर्थशास्त्र 2. समाज सेवा 3. साहित्य
4. फिल्म 5. खेल
Ans : (4)
39. निम्न में से किस कप/ट्रॉफी का संबंध क्रिकेट के खेल से है?
1. रणजी ट्रॉफी 2. डेविस कप 3. थॉमस कप
4. नेहरू ट्रॉफी 5. आगा खान कप
Ans : (1)
40. निम्न में से भारत का एक संघ राज्य क्षेत्र कौन-सा है?
1. उत्तराखंड 2. चंडीगढ़ 3. हिमाचल प्रदेश
4. केरल 5. पश्चिम बंगाल
Ans : (2)

1. उस राजवंश का नाम क्या था जिसने हत्या कर सत्ता हथियाई और जिसका अन्त भी हत्या द्वारा हुआ?
(A) चोल वंश (B) शुंग वंश (C) कुषाण वंश (D) गुप्त वंश
उत्तर : (D)
2. वह कौनसा प्रथम मुस्लिम लेखक था जिसने अपनी रचनाओं में हिन्दी के शब्दों एवं भारतीय काव्य की कल्पनाओं एवं विषयों का प्रयोग किया?
(A) अबुल फजल (B) अब्दुल कादिर बदायुँनी (C) अमीर खुसरो (D) फिरदौसी
उत्तर : (C)
3. विजयनगर के किस शासक ने अपनी सेना में मुसलमानों को नियुक्त करने की नीति का प्रारम्भ किया?
(A) देवराय द्वितीय (B) हरिहर प्रथम (C) कृष्णदेवराय (D) तिरुमल
उत्तर : (A)
 4. शेरशाह की धार्मिक नीति के विषय में क्या विचार सर्वाधिक उपयुक्त है?
(A) धार्मिक सहिष्णुता (B) धार्मिक असहिष्णुता
(C) जजिया कर को पुन: शुरू करना (D) अफगानों को छोड़कर सभी के प्रति असहिष्णुता
उत्तर : (A)
5. किस इतिहासकार ने अकबर को ”राजपूतों की स्वतन्त्रता” का विजेता कहा है?
(A) कर्नल टाड (B) ए. एल. श्रीवास्तव (C) श्री राम शर्मा (D) बेनीप्रसाद
उत्तर : (D)
6. ‘अकबरनामा’ किस भाषा में लिखा गया?
(A) उर्दू (B) अरबी (C) फारसी (D) हिन्दुस्तानी
उत्तर : (C)
7. तुर्की के आगमन के साथ भारत में किस भाषा का आरम्भ हुआ?
(A) उर्दू (B) अरबी (C) हिन्दुस्तानी (D) फारसी
उत्तर : (A)
8. मुगलकालीन वास्तुकला के बारे में किसने कहा कि ”मुगल काल भारतीय वास्तुकला का ग्रीष्मकाल है जो प्रकाश और उर्वरा का प्रतीक माना जाता है?”
(A) स्मिथ (B) पर्सी ब्राउन (C) एलफिंस्टन (D) मार्शल
उत्तर : (D)
9. मुगल स्मारक के किस भाग में मेहराब पाए जाते हैं?
(A) मीनार (B) किले के चारों ओर की दीवारें (C) गुम्बज (D) मुख्य द्वार
उत्तर : (D)
10. मुगलों के शासनकाल में निम्नलिखित में से कौनसा शाही दस्तावेज नहीं था?
(A) फरमान (B) सनद (C) खुतबा (D) निशान
उत्तर : (C)
11. पालवंश का सबसे महान शासक कौन था?
(A) देबपाल (B) धर्मपाल (C) नयपाल (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (D)
12. झेलम नदी के तट पर महमूद गजनवी से पराजित होने वाला भारतीय राजा कौन था?
(A) विग्रहपाल (B) धर्मपाल (C) आनंदपाल (D) विधाधर
उत्तर : (C)
13. अजमेर में ‘अढ़ाई-दिन का झोपड़ा’ बनवाया था–
(A) कुतुबुद्दीन ऐबक ने (B) इल्तुतमिश ने (C) बलबन ने (D) शाहजहाँ ने
उत्तर : (A)
14. चित्तौड़ का नाम बदलकर खिजिराबाद किसके द्वारा रखा गया?
(A) जलालुददीन (B) गयासुद्दीन (C) अलाउद्दीन खिलजी (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (C)
15. किस दिल्ली सुल्तान के दरबार में जिन प्रभुसूरि तथा राजशेखर नाम के दो जैन विद्वान थे?
(A) बलबन (B) मुहम्मद शाह (C) मुहम्मद बिन तुगलक (D) गयासुददीन तुगलक
उत्तर : (C)
16. तेलुगु साहित्य के आठ दिग्गज कवि किसके दरबार में थे?
(A) हरिहर (B) कृष्णदेवराय (C) मलिलकार्जुन (D) सालुव नरसिंह
उत्तर : (D)
17. चिश्ती सम्प्रदाय की स्थापना किसने की थी?
(A) बखितयार काकी (B) ख्वाजा मोइनुददीन चिश्ती
(C) निजामुददीन औलिया (D) चिराग-ए-दिल्ली
उत्तर : (D)
18. बाबर की आत्मकथा ‘तुजुके-बाबरी’ किस भाषा में लिखी गयी?
(A) तुर्की (B) फारसी (C) उर्दू (D) हिन्दी
उत्तर : (A)
19. ‘मदुरई कोण्डवन’ की उपाधि किसने धारण की?
(A) परान्तक प्रथम (B) विजयालय (C) राजराजा I (D) सिंहवर्मन
उत्तर : (A)
20. चोल समाज में सबसे अधिक सम्पन्न वर्ग कौनसा था?
(A) वैश्य (B) क्षत्रिय (C) ब्राह्राण (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (C)
21. किस राजा के राज्यकाल में मुस्लिम यात्री अब्दुर्रज्जाक विजयनगर राज्य में आया था?
(A) देवराय II (B) कृष्णदेवराय (C) हरिहर (D) बुक्का
उत्तर : (A)
22. निम्नांकित में से किसने रामकृष्ण मिशन (1896) की स्थापना की?
(A) एम. जी. रानाडे (B) नरेन्द्रनाथ दत्त (C) रामकृष्ण परमहंस (D) जी.के. गोखले
उत्तर : (D)
23. बम्बई, पुर्तगालियों से 1662 में दहेज में किसे मिला?
(A) ब्रिटिश सम्राट चाल्र्स II को (B) जमोरिन, कालीकट के शासक को
(C) इंग्लैण्ड की महारानी एलिजाबेथ को (D) महारानी विक्टोरिया को
उत्तर : (A)
24. निम्नलिखित में से कौन मुस्लिम लीग (1906) का संस्थापक था?
(A) आगा खाँ (B) सलीमुल्ला खाँ (C) सर सैदय अहमद खाँ (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (D)
25. महात्मा गाँधी का ज्येष्ठ पुत्र कौन था?
(A) मणिलाल गाँधी (B) हरिलाल गाँधी (C) देवदास गाँधी (D) फिरोज गाँधी
उत्तर : (B)

1. ‘इक्ता’ क्या था?
(A) अभिजात की आय (B) जमीन का टुकड़ा (C) सेना (D) शाही शिविर
उत्तर : (D)
2. औरंगजब ने सन 1663 ई. में सतीप्रथा पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगा दिया था। इसके पूर्व किस मुगल शासक ने सतीप्रथा को बन्द करने का प्रयास किया?
(A) हुमायूँ (B) अकबर (C) शाहजहाँ (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (D)
3. चोल प्रशासन में ‘उदैकोटटम’ नामक अधिकारी का क्या कार्य था?
(A) राजा के उपदेशों को लिखना (B) ग्राम सभा की बैठकों का आयोजन करना
(C) कर वसूलना (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (D)
 4. विजयनगर राज्य का संस्थापक कौन था?
(A) देवराय-I (B) हरिहर (C) कृष्णदेवराय (D) हरिहर और बुक्का
उत्तर : (D)
5. ‘तोलकपिपयम’ की विषय-वस्तु क्या है?
(A) धर्म (B) राजनीति (C) दर्शन (D) व्याकरण व कविता
उत्तर : (D)
6. मध्यकाल में कश्मीर का सबसे महान सुल्तान कौन था जिसे ‘बुदशाह’ भी पुकारा जाता है?
(A) शाह-मीर (B) जैनुल अबीदिन (C) महमूद (D) हसन
उत्तर : (D)
7. भूमि पैमाइश के सन्दर्भ में ‘भाओली’ का क्या अर्थ है?
(A) तैयार अनाज का अल्प भाग (B) प्रति इकाई क्षेत्रफल के आधार पर उत्पादित फसल का एक अनुपात निश्चित करना
(C) भाग निर्धारित करने की जटिल विधि (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (D)
8. मंसूर और माधव किसके दरबार के मुख्य चित्रकार थे?
(A) अकबर (B) जहाँगीर (C) शाहजहाँ (D) औरंगजेब
उत्तर : (D)
9. दिल्ली सल्तनत का प्रथम वैधानिक सुल्तान कौन था?
(A) ऐबक (B) इल्तुतमिश (C) मुहम्मद गोरी (D) बलबन
उत्तर : (D)
10. गुप्त वंश का प्रथम शासक किसे माना जाता है?
(A) चन्द्रगुप्त प्रथम (B) श्रीगुप्त (C) रामगुप्त (D) घटोत्कच
उत्तर : (A)
11. अकबर द्वारा कौनसा भवन फतेहपुर सीकरी में निर्मित नहीं है?
(A) दीवाने-आम (B) पंचमहल (C) दीवाने-खास (D) शीशमहल
उत्तर : (D)
12. मुगल सेना के निम्नलिखित सैनिकों में कौन सर्वाधिक वेतनभोगी होता था?
(A) अहदी (B) बरगीर (C) दाखिली (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (A)
13. तानसेन ने निम्नलिखित में से किस संगीत शैलीवाध यन्त्र का आविष्कार किया?
(A) मिया की तोड़ी (राग) (B) रुद्र वीणा (वाध यन्त्र)
(C) दरबारी कन्हड़ा (राग) (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (D)
14. अल्तमगा भूदान किसने आरम्भ किया?
(A) जहाँगीर (B) शेरशाह (C) अकबर (D) शाहजहाँ
उत्तर : (A)
15. ‘नानकार’ और ‘बंध’ हैं–
(A) सिंचाई यन्त्र (B) लगान मुक्त भूमि (C) बुवाई यन्त्र (D) इनमें से सभी
उत्तर : (D)
16. 1699 में ‘खालसा’ की स्थापना की–
(A) गुरु तेग बहादुर (B) गुरु रामदास (C) गुरु गोबिंद सिंह (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (C)
17. अमीर खुसरो प्रसिद्ध शिष्य थे–
(A) शेख सलीम चिश्ती के (B)  निजामुद्दीन औलिया के (C) बाबा फरीद बखितयार काकी के (D) शेख अहमद सरहिंदी के
उत्तर : (D)
18. कण्डरीय महादेव मंदिर बनवाया था–
(A) प्रतिहार (B) राजपूत (C) पाल (D) चन्देलों
उत्तर : (D)
19. आंयगर थे–
(A) जिले (B) 12 अधिकारियों का समूह जो विजयनगर साम्राज्य में गाँवों का प्रशासन देखता था
(C) बारह अधिकारी जो प्रान्तीय प्रशासन देखते थे (D) विजयनगर राज दरबार में मनित्रयों की परिषद
उत्तर : (D)
20. ”अलाई दरवाजा इस्लामी स्थापत्य कला के खजाने का सबसे सुन्दर नग है” यह किसका कथन है?
(A) फर्ग्यूसन (B) पर्सी ब्राउन (C) मार्शल (D) विन्सेंट सिमथ
उत्तर : (C)
21. ‘तारीख-ए-हिन्द’ पुस्तक लिखी है–
(A) अबुल फजल ने (B) अमीर खुसरो ने (C) अमीर हसन ने (D) अल बरूनी ने
उत्तर : (D)
22. मोरक्कन यात्री इब्नबतूता को किसके शासनकाल में दिल्ली का प्रमुख काजी नियुक्त किया गया?
(A) गियासुद्दीन तुगलक (B) बलबन (C) मुहम्मद बिन तुगलक (D) अलाउद्दीन खिलजी
उत्तर : (C)
23. तंजौर की प्रसिद्ध नटराज मूर्ति किसके समय की भारतीय कला की प्रमुख धरोहर है?
(A) पल्लव (B) चोल (C) चालुक्य (D) पांडय
उत्तर : (D)
24. निकोलाज मनूची, जिसने औरंगजेब के शासनकाल का विवरण दिया है, निवासी था–
(A) मोरक्को का (B) लिस्बन का (C) रोम का (D) वेनिस का
उत्तर : (C)
25. फारसी पत्रिका ‘मिरात-उल-अखबार’ किसने प्रारम्भ की?
(A) देवेन्द्रनाथ टैगोर (B) मौलाना आजाद (C) राममोहन राय (D) सर सैदय अहमद खाँ
उत्तर : (C)

1. भारतीय सेना का निर्माण कब हुआ था?
(A) 1747 ई. में (B) 1748 ई. में (C) 1749 ई. में (D) 1847 ई. में
उत्तर : (D)
2. यंग हसबेंड मिशन क्यों भेजा गया था?
(A) बर्मा पर अधिकार करने के लिए (B) नेपाल पर प्रभुत्व जमाने के लिए
(C) तिब्बत में रूस का षडयन्त्र विफल करने के लिए (D) ईरान में फ्रांसीसी साम्राज्यवाद रोकने के लिए
उत्तर : (C)
3. भारत में लोक सेवा आयोग की प्रथम बार स्थापना किस अधिनियम के द्वारा हुई?
(A) इणिडयन काउनिसल एक्ट, 1892 (B) काउनिसल एक्ट, 1909
(C) गर्वमेन्ट आफ इण्डिया एक्ट, 1919 (D) गर्वमेन्ट आफ इण्डिया एक्ट, 1935
उत्तर : (C)

4. संवैधानिक सभा की स्थापना किसके द्वारा हुई?
(A) क्रिप्स प्रस्ताव (B) कैबिनेट मिशन योजना (C) मांउटबेटन योजना (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (B)
5. शारदा अधिनियम किससे सम्बन्धित था?
(A) भारतीय विवाह व्यवस्था (B) भारतीय अर्थव्यवस्था (C) भारतीय साहित्य (D) भारतीय प्रशासन
उत्तर : (A)
6. बंगाल के प्रथम पीढ़ी के अंग्रेजी शिक्षा प्राप्त नवयुवक पर निम्नलिखित में किसका प्रभाव सबसे अधिक पड़ा?
(A) राजा राममोहन राय (B) विलियम डेरोजियो (C) केशवचन्द्र सेन (D) विलियम कैरे
उत्तर : (A)
7. ‘पाकिस्तान शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किसने किया?
(A) सर सैदय अहमद (B) मोहम्मद इकबाल (C) मोहम्मद अली जिन्ना (D) चौधरी रहमत अली
उत्तर : (D)
8. अन्तरिम सरकार में मुस्लिम लीग के सदस्य शामिल थे?
(A) 4 (B) 5 (C) 7 (D) 9
उत्तर : (D)
9. 1857 के विद्रोह के बाद अंग्रेजों ने–
(A) सेना में मराठों की नियुक्ति बंद कर दी (B) राज्यों का विजय करना छोड़ दिया
(C) सामाजिक सुधार बन्द कर दिए (D) प्रशासनिक परिवर्तन नहीं किया
उत्तर : (D)
10. ब्रिटिश शासन द्वारा भारत से धन निष्कासन के बारे में सर्वप्रथम किसने लिखा?
(A) तिलक (B) दादा भाई नौरोजी (C) अरविंद घोष (D) रमेशचन्द्र गुप्ता
उत्तर : (D)
11. भारत छोड़ो आन्दोलन के नेताओं को गिरफ्तार करने के लिए ब्रिटिश शासक द्वारा चलाया गया आपरेशन था–
(A) आपरेशन थंडर वोल्ट (B) आपरेशन रियंडर पेस्ट (C) आपरेशन जीरो आवर (D) आपरेशन ब्लू स्टार
उत्तर : (C)
12. निम्नलिखित में से किसको ”भारत के राजनीतिक असंतोष” का जनक कहा गया?
(A) दादाभाई नौरोजी (B) बाल गंगाधर तिलक (C) महात्मा गाँधी (D) सरदार भगत सिंह
उत्तर : (D)
13. भारत में ‘सहायक संधि पर हस्ताक्षर सर्वप्रथम किसने किए?
(A) पेशाव (B) अवध के नवाब (C) हैदराबाद का निजाम (D) तन्जौर के शासक
उत्तर : (C)
14. ‘आजाद हिन्द फौज” की स्थापना कहाँ की गई?
(A) इटली (B) जापान (C) सिंगापुर (D) भारत
उत्तर : (C)
15. चतुर्थ आंग्ल-मैसूर युद्ध का तात्कालिक कारण था–
(A) टीपू द्वारा दरबार से अंग्रेजी रेजीडेंट हटा दिया जाना (B) टीपू का फ्रांसीसियों से गठबन्धन
(C) अंग्रेजों की मैसूर हड़पने की तीव्र इच्छा (D) टीपू द्वारा अंग्रेजों की अधीनता स्वीकार न करना
उत्तर : (D)
16. 1857 के विद्रोह का असफलता का कारण था–
(A) विद्रोह का सीमित क्षेत्र में होना (B) जनता का विद्रोह में भाग न लेना
(C) संगठन एवं नेतृत्व का अभाव (D) सैनिक दमन
उत्तर : (C)
17. मोहमडेन ऐंग्लो-ओरियन्टल कालेज की स्थापना हुई–
(A) 1885 में (B) 1870 में (C) 1895 में (D) 1875 में
उत्तर : (D)
18. निम्नांकित में से कौनसा कथन सत्य है?
(A) राष्ट्रीय गान बंकिमचन्द्र चटर्जी ने रचा था (B) भारतीय झण्डे में सबसे ऊपरी पंक्ति हरे रंग की है
(C) वन्दे मातरम भारत का राष्ट्रीय गान ह (D) स्वतन्त्र भारत का झण्डा 22 जुलाई, 1947 को अपनाया गया
उत्तर : (D)
19. 1936 के चुनाव में संयुक्त प्रान्त में कौन भारतीय महिला मंत्री बनी?
(A) उमा नेहरू (B) विजयलक्ष्मी पंडित (C) स्वरूप रानी नेहरू (D) हंसा मेहता
उत्तर : (D)
20. किसने कहा था कि ”हिन्दू और मुसलमान” भारत की दो आँखें हैं?
(A) सर सैदय अहमद खाँ (B) मिर्जा गुलाम हैदर
(C) रशिद अहमद (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (A)
21. सन 1750 ई. में सर्वप्रथम अशोक स्तम्भ का पता किसने लगाया था?
(A) जेम्स प्रिंसेप (B) अलेक्जेण्डर कनिंघम (C) टेफेन्थैलर (D) विलियम जोन्स
उत्तर : (C)
22. 1857 की क्रानित में बेगम हजरत महल ने किस स्थान पर विद्रोह का नेतृत्व किया था?
(A) दिल्ली (B) लखनऊ (C) कानपुर (D) इलाहाबाद
उत्तर : (D)
23. भारत में अंग्रेजी शिक्षा का प्रारम्भ सर्वप्रथम किसने किया?
(A) लार्ड कार्नवालिस (B) वारेन हेसिंटग्ज  (C) विलियम बेंटिंक (D) लार्ड मैकाले
उत्तर : (D)
24. राजा राममोहन राय की मृत्यु के बाद ब्रह्रा समाज को किसने पुनर्जीवित किया?
(A) देवेन्द्रनाथ टैगोर (B) रवीन्द्रनाथ टैगोर (C) दयानन्द सरस्वती (D) ताराचन्द चक्रवर्ती
उत्तर : (A)
25. सत्यशोधक समाज के संस्थापक कौन थे?
(A) डा. भीमराव अम्बेडकर (B) बी. आर. शिन्दे (C) नारायण गुरु (D) ज्योतिबा फुले
उत्तर : (D)
1. भारत से कितने देशों की सरहदें मिलती हैं?— सात
2. जब चन्द्रमा, सूर्य और पृथ्वी के बीच में आता है तब कौनसा ग्रहण लगता है?— सूर्यग्रहण
3. 180° देशांतर को कौनसी रेखा कहते हैं?— अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा
4. लीप वर्ष में कितने दिन होते है?— 366 दिन
5. उत्तरी गोलार्द्ध में सबसे बड़ा दिन व सबसे छोटा दिन कब होता है?— क्रमश: 21 जून व 22 दिसम्बर
6. उत्तरी गोलार्द्ध व दक्षिणी गोलार्द्ध में दिन-रात कब बराबर होता है?— क्रमश: 21 मार्च तथा 22 सितम्बर
7. ध्रुवों पर कितने माह के दिन व रात होते हैं?— 6.6 माह के
8. जोजिला दर्रा किस राज्य में हैं?— जम्मू-कश्मीर
9. किस राज्य की समुद्री तटरेखा सबसे लम्बी हैं?— गुजरात
10. अल गेजीरा रेगिस्तान किस देश में स्थित हैं?— सूडान
11. साइलेंट वेली किस राज्य में हैं?— केरल
12. सौरमंडल में ग्रहों की संख्या कितनी हैं?— 8
13. भारत के खोजकर्ता कौन थे?— वास्को-डि-गामा
14. भार रेगिस्तान किस राज्य में है?— राजस्थान
15. भारत किस गोलार्द्ध में स्थित है?— उत्तरी गोलार्द्ध
16. लीप वर्ष में कितने दिन होते हैं?— 366 दिन
17. भारत में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का नाम क्या है?— दिल्ली
18. ग्लोब पर कर्क रेखा भारत के कितने राज्यों से होकर गुजरती है?— 8
19. विश्व का सबसे विशाल मरुस्थल है-— सहारा ( अफ्रीका )
20. भारत का मानक समय ( Indian Standard Time) कहाँ से लिया गया है?— इलाहाबाद के पास नैनी से
21. भारत के सबसे दक्षिणी छोर का नाम क्या है?— इंदिरा प्लाइंट ( ग्रेट निकोबार )
22. भारत का सबसे उत्तरी बिन्दु इन्दिरा काल कहाँ स्थित है?— जम्मू कश्मीर में

1. लाफिंग गैस का रासायनिक नाम क्या हैं?— नाइट्रस ऑक्साइड
2. हवा से हल्की गैस का उदाहरण दें?— हाइड्रोजन
3. हवा से भारी गैस का नाम बताएं?— कार्बन डाइऑक्साइड
4. गोबर गैस में मुख्यत: कौन-सी गैस होती है?— मिथेन
5. कुकिंग गैस में कौन-सी गैस होती हैं?— प्रोपेन, ब्यूटेन
6. चमकने वाला और माचिसों में प्रयुक्त होने वाला पदार्थ है-— फास्फॉरस
7. मनुष्य के बाद सबसे समझदार जीव किसे कहा जाता हैं?— डालिफन
8. बाँस ( Bamboo) क्या हैं?— घास
9. फलों को पकाने के लिए किस गैस का प्रयोग किया जाता हैं?— ऐसीटिलीन
10. गलगण्ड (Goitre) नामक रोग किसकी कमी से होता हैं?— आयोडीन
11. ‘जीवाश्मों’ की आयु निर्धारित करने के लिए कौन-सी विधि अपनाई जाती है?— कार्बन डेटिंग विधि
12. लालटेन में मिटटी का तेल बत्ती में किसके कारण चढ़ जाता हैं?— केशिकत्व के कारण
13. गोताखोर किस गैसों के मिश्रण से सा°स लेते हैं?— ऑक्सीजन तथा हीलियम
14. भोपाल गैस दुर्घटना में कौन-सी गैस रिसी थी?— मिथाइल आइसो सायनेट
15. जल का शुह्तम रूप हैं-— वर्षा का जल
16. कौन-सी गैस नोबल गैस कहलाती हैं?— हीलियम
17. शुह् सोना कितने कैरट (Karat) का होता हैं?— 24 कैरट
18. बरगद के पेड़ के तने से नीचे लटकने वाली मोटी जड़ें क्या कहलाती है?— स्तम्भ मूल
19. प्राथमिक रंग ( Primary Colours) होते हैं?— नीला, पीला, हरा
20. वर्षा की बूँदें किसके कारण गोल हो जाती हैं?— पृष्ठ तनाव के कारण
21. बायोडीजल बनाने में किस वनस्पति का उपयोग किया जाता है?— रतनजोत ( जेटरोफा )
22. ‘बर्ड फ्लू’ और ‘स्वाइन फ्लू’ के विषाणु का नाम बताएं?— क्रमश: H5 N1 व H1N1

No comments:

Post a Comment